प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं: Ramdas Athawale's statement for the post of Prime Minister
Ramdas Athawale's statement for the post of Prime Minister
Ramdas Athawale’s statement for the post of Prime Minister : नासिक। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे होने का दावा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए एकमात्र उपयुक्त व्यक्ति नरेन्द्र मोदी ही हैं।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
Ramdas Athawale’s statement for the post of Prime Minister : उन्होंने कहा, ‘उनके (विपक्ष) पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हो सकते हैं, लेकिन इस पद के लिए केवल एक ही उपयुक्त चेहरा है और वह मोदी हैं। वह 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और फिर से देश की बागडोर संभालेंगे। जनता हमारे साथ है।
आठवले ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन किया और कहा कि मुसलमानों को कानून के बारे में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘बाबासाहेब आंबेडकर का विचार था कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) होनी चाहिए। देश में सभी नागरिक समान होने चाहिए। मुस्लिम समुदाय को कानून के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। मेरी पार्टी यूसीसी का समर्थन करती है। यह कानून हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए जरूरी है।’

Facebook



