राणे बनाम राणे: कणकवली नगर परिषद में शिवसेना ने भाजपा उम्मीदवार को हराया

राणे बनाम राणे: कणकवली नगर परिषद में शिवसेना ने भाजपा उम्मीदवार को हराया

राणे बनाम राणे: कणकवली नगर परिषद में शिवसेना ने भाजपा उम्मीदवार को हराया
Modified Date: December 21, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:04 pm IST

मालवन (महाराष्ट्र), 21 दिसंबर (भाषा) कणकवली नगर परिषद में वर्चस्व की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिवसेना से हार का सामना करना पड़ा। यहां शिवसेना के नीलेश राणे द्वारा समर्थित उम्मीदवार ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया।

भाजपा उम्मीदवार को नीलेश के भाई और राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे का समर्थन हासिल था।

नीलेश ने चुनाव के परिणाम को खुशी और उदासी के मिश्रित भावों से भरा बताया।

 ⁠

शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद, नीलेश ने शहर के स्तर पर गठबंधन का समर्थन किया था।

नीलेश ने कहा, “एक तरफ खुशी है, तो दूसरी तरफ उदासी। हमारा गठबंधन और हमारा परिवार, दोनों पहले जैसे ही रहेंगे। भाजपा हमारा परिवार है। भाजपा की हार भी दुखद है। मैं किसी की हार का जश्न नहीं मनाता। वे (भाजपा) मेरे परिवार हैं।”

सिंधुदुर्ग जिले में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों सहयोगी दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली, जिसमें नीलेश ने भाजपा पर धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में