लाल किला विस्फोट: घाटी के बारामूला और शोपियां में कार्रवाई, कई लोग हिरासत में लिए गए

लाल किला विस्फोट: घाटी के बारामूला और शोपियां में कार्रवाई, कई लोग हिरासत में लिए गए

लाल किला विस्फोट: घाटी के बारामूला और शोपियां में कार्रवाई, कई लोग हिरासत में लिए गए
Modified Date: November 13, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: November 13, 2025 10:49 pm IST

श्रीनगर, 13 नवंबर (भाषा) लाल किला विस्फोट के बाद विध्वंसकारी तत्वों पर कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को घाटी के बारामूला, पुलवामा और शोपियां जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य विध्वंसकारी और कानून का उल्लंघन करने वाले तत्वों को निष्क्रिय करना तथा समग्र रूप से सार्वजनिक व्यवस्था और नागरिकों के भरोसे के माहौल को मजबूत करना था।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद विध्वंसक गतिविधि में शामिल गिरोह से जुड़े छह लोगों को पुलिस थानों में लाया गया और उन्हें कानून के तहत पाबंद किया गया।

 ⁠

पुलिस ने आतंकियों के मददगार (ओवरग्राउंड वर्कर्स) से जुड़ी 22 संपत्तियों की तलाशी ली, जबकि 20 ऐसे लोगों को पाबंद किया गया और दो को जेल भेज दिया गया।

गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार और वर्तमान में जमानत पर रिहा दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई और एक को एहतियाती कानून के तहत पाबंद किया गया।

यूएपीए के तहत जमानत पर रिहा आठ अभियुक्तों की जमानत रद्द करने के लिए पहचान की गई और दो को अदालत में पेश किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में 16 घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाए गए, जबकि 292 वाहनों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि ‘एग्रेस एंड इंटरनल मूवमेंट (कंट्रोल) ऑर्डिनेंस’ (ईएंडआईएमसीओ) से जुड़े पांच व्यक्तियों और जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े दो लोगों की तलाशी ली गई, जबकि यूएपीए के दो फरार आरोपियों का पता लगाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कई स्थानों पर सीएएसओ अभियान चलाए गए।

प्रवक्ता ने कहा कि ये तलाशी अभियान आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार की सहायता, चाहे वह रसद हो या वित्तीय, प्रदान करने में शामिल व्यक्तियों और गिरोह की पहचान करने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई का हिस्सा थे।

भाषा तान्या संतोष

संतोष


लेखक के बारे में