कर्नाटक में 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त, पांच गिरफ्तार

कर्नाटक में 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त, पांच गिरफ्तार

कर्नाटक में 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त, पांच गिरफ्तार
Modified Date: December 5, 2025 / 01:10 am IST
Published Date: December 5, 2025 1:10 am IST

बेंगलुरु, चार दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में अंतरराज्यीय तस्करी के दो मामलों का भंडाफोड़ कर 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गई और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह जब्ती एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

शहर के पुलिस प्रमुख सीमांत कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हुलीमावु पुलिस थाने और आर टी नगर पुलिस थाने की सीमा के पास लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी कीमत क्रमश: एक करोड़ रुपये और 75 लाख रुपये है।

 ⁠

दोनों ही मामलों में माल आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था। एक मामले में यह तमिलनाडु जा रहा था, जबकि दूसरे मामले में गंतव्य बेंगलुरु था।

दोनों मामलों के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल चार वाहन जब्त किए गए हैं।

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में