सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में डीजी वंजारा बरी

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में डीजी वंजारा बरी

  •  
  • Publish Date - August 1, 2017 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

गुजरात के पूर्व डीआईजी DG वंजारा को 2005 में हुए सोहराबुद्दी एनकाउंटर केस में बरी कर दिया गया है. मामले में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं को पहले ही बरी किया जा चुका है.मामले में वंजारा 8 साल की सज़ा काट चुके हैं. वहीं इस केस में स्पेशल कोर्ट ने राजस्थान के आईपीएस अधिकारी एम.एन. दिनेश को भी बरी कर दिया.

क्या है मामला ?

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अप्रैल 2007 में वंजारा को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया. स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा हुए वंजारा को गुजरात में प्रवेश के अनुमति मिल गई है. कोर्ट के इस आदेश से वंजारा के 9 साल के गुजरात वनवास का अंत हो गया है. वंजारा ने गुजरात में खुद की वापसी को गुजरात पुलिस की जीत बताया.