पूनावाला फिनकॉर्प का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 332 करोड़ रुपये

पूनावाला फिनकॉर्प का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 332 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) पूनावाला फिनकॉर्प का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़कर 332 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 199 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

पूनावाला फिनकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 922 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 581 करोड़ रुपये थी।

जमा न लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने ब्याज आय में भी वृद्धि दर्ज की। यह मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 844 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 552 करोड़ रुपये थी।

पूनावाला फिनकॉर्प ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) मार्च 2024 के अंत में 25 प्रतिशत बढ़कर 25,003 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण