मायापुरी फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य; राजा गार्डन से नारायणा तक का हिस्सा बंद रहेगा

मायापुरी फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य; राजा गार्डन से नारायणा तक का हिस्सा बंद रहेगा

मायापुरी फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य; राजा गार्डन से नारायणा तक का हिस्सा बंद रहेगा
Modified Date: October 6, 2024 / 05:22 pm IST
Published Date: October 6, 2024 5:22 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) मरम्मत कार्य के कारण मायापुरी फ्लाईओवर पर सड़क के एक तरफ 30 दिनों तक यातायात बंद रहेगा। लोक निर्माण विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

नगर निगम ने रविवार को मायापुरी फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

एक परामर्श में कहा गया है कि मरम्मत के कार्य के कारण राजा गार्डन से नारायणा तक का मार्ग एक महीने तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा।

 ⁠

परामर्श में कहा गया है कि राजा गार्डन और पंजाबी बाग से आने वाले तथा धौला कुआं तथा नारायणा की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मायापुरी फ्लाईओवर की शुरुआत से सर्विस रोड लेते हुए मायापुरी चौक रेड लाइट से गुजरें।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में