एनएच-24 पर मरम्मत कार्य चालू, यातायात रहेगा बाधित

एनएच-24 पर मरम्मत कार्य चालू, यातायात रहेगा बाधित

एनएच-24 पर मरम्मत कार्य चालू, यातायात रहेगा बाधित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: December 6, 2020 9:18 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइपलाइनों की मरम्मत किए जाने के कारण रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर यातायात बाधित रहेगा।

पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ने वाला राजमार्ग रिंग रोड की तरफ से बंद रहेगा।

हालांकि एनएच-9 (मेरठ एक्सप्रेसवे) खुला रहेगा। प्रगति मैदान की ओर से आ रहे वाहन चालकों को पहले बाएं मोड़ के बजाए दूसरे बाएं मोड़ से मुड़ने की सलाह दी जाती है।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आश्रम या बारापुला की ओर से अक्षरधाम जा रहे वाहन चालक सराय काले खां पुल के बजाए ग्रेड रोड से निजामुद्दीन खत्ता तक जाकर पुल के ठीक नीचे मुड़ सकते हैं। 

अक्षरधाम की ओर निजामुद्दीन खत्ता पुल के ऊपर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन वाहन अक्षरधाम या मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर जाने के लिए भैरों रोड के पास ‘यू टर्न’ ले सकते हैं।

भाषा

सिम्मी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में