यात्री पर ‘हमला’ मामले में एयरलाइन और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई: सीआईएसएफ

यात्री पर ‘हमला’ मामले में एयरलाइन और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई: सीआईएसएफ

यात्री पर ‘हमला’ मामले में एयरलाइन और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई: सीआईएसएफ
Modified Date: January 19, 2026 / 07:26 pm IST
Published Date: January 19, 2026 7:26 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली हवाई अड्डे पर कथित रूप से एक यात्री की पिटाई करने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट के ‘‘दुर्व्यवहार’’ के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। घटना के वक्त पायलट ड्यूटी पर नहीं था।

सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिलते ही हमने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। हमने एयरलाइन को भी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सौंपी। एयरलाइन और पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीआईएसएफ ऐसी घटनाओं को ‘‘अनदेखा’’ नहीं करता है और मामले में उसने अपना कर्तव्य पूरा किया है।

 ⁠

आरोपी पायलट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। एयरलाइन ने कहा था कि आंतरिक जांच लंबित रहने तक पायलट को आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है।

यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया था कि 19 दिसंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के सुरक्षा क्षेत्र के पास एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट वीरेंद्र सेजवाल ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने कहा था कि इस हमले के कारण उनका खून बहने लगा और घटना की गवाह रही उनकी सात वर्षीय बेटी सदमे में आ गई।

सीआईएसएफ के पास देश भर के नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और वर्तमान में 70 से अधिक हवाई अड्डे इसकी सुरक्षा के दायरे में आते हैं।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में