वेस्ट बैंक में इजराइली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी बच्चों पर आंसू गैस का छिड़काव किया

वेस्ट बैंक में इजराइली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी बच्चों पर आंसू गैस का छिड़काव किया

वेस्ट बैंक में इजराइली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी बच्चों पर आंसू गैस का छिड़काव किया
Modified Date: December 23, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: December 23, 2025 10:02 pm IST

यरुशलम, 23 दिसंबर (एपी) इजराइल-नियंत्रित वेस्ट बैंक के दक्षिण में इजराइली बस्ती के लोगों ने एक फलस्तीनी घर पर हमला किया और बच्चों पर आंसू गैस का छिड़काव किया और भेड़ें मार डालीं। यह हाल के महीनों में फलस्तीनियों के खिलाफ बस्ती के लोगों का नवीनतम हमला है।

इजराइली पुलिस ने बताया कि उसने बस्ती के पांच निवासियों को गिरफ्तार किया है।

‘वाल एंड सेटलमेंट रेसिस्टेंट कमीशन’ नामक एक फलस्तीनी सरकारी निकाय के अंतर्गत ऐसे हमलों का दस्तावेजीकरण करने वाले कार्यालय के प्रमुख आमिर दाऊद ने बताया कि बस्ती निवासियों ने घर का दरवाजा और खिड़की तोड़ दी और अंदर आंसू गैस छोड़ा। इसके बाद चार साल से कम उम्र के तीन फलस्तीनी बच्चों को अस्पताल ले जाना पड़ा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बस्ती के निवासी परिवार की भेड़ बाड़े में भी घुस गयी और तीन भेड़ों को मार दिया और चार अन्य को घायल कर दिया।

इजराइली पुलिस ने बताया कि उसने बस्ती के पांच निवासियों को फलस्तीनी भूमि पर अनधिकृत प्रवेश करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। उसने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एपी अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में