आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक अतिन घोष से पूछताछ की

आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक अतिन घोष से पूछताछ की

आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक अतिन घोष से पूछताछ की
Modified Date: August 29, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: August 29, 2025 5:26 pm IST

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस विधायक अतिन घोष से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता स्थित उनके आवास पर पहुंची।

सीबीआई पिछले साल संस्थान परिसर में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के साथ-साथ इस मामले की भी जांच कर रही है।

सीबीआई के तीन अधिकारियों की टीम, सशस्त्र केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के साथ अपराह्न करीब 2.15 बजे घोष के श्यामबाजार स्थित आवास पर पहुंची। अंतिम खबर मिलने तक पूछताछ जारी थी।

 ⁠

अधिकारी घोष के घर में दस्तावेजों के साथ प्रवेश करते नजर आए। घोष कोलकाता नगर निगम के उप महापौर भी हैं।

सीबीआई ने इस मामले में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और सभी फिलहाल कारागार में हैं।

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में