सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद उरी में हालात सामान्य ,हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी

सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद उरी में हालात सामान्य ,हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

उरी। भारतीय वायुसेना द्वारा पाक के आतंकी ठिकानों में हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके चलते वह पाक सीमा से लगे गांव के ग्रामीणों को मुहरा बना रहा है। मंगलवार दिन भर पाक ने पूंछ और उरी में बमबारी करते हुए अपनी शक्ति दिखाने की कोशिश की। जिसपर आज उरी के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट रियाज अहमद ने अपना बयान दिया है।

रियाज मलिक ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी के बावजूद उरी में स्थिति सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यहां कोई नुकसान या किसी को चोट नहीं आई है और अब सीमा पार से गोलीबारी भी बंद हो गई है। अगर हालात बिगड़ते है तो भी हमने पहले से निकासी, परिवहन, पुनर्वास और चिकित्सा सुविधाओं की योजना बना ली है। लेकिन अभी इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है।