‘रोबोट रेस्तरां’ जहां रोबोट खाना भी परोसेंगे और ग्राहकों से अंग्रेजी-तमिल में बातचीत भी करेंगे

'रोबोट रेस्तरां' जहां रोबोट खाना भी परोसेंगे और ग्राहकों से अंग्रेजी-तमिल में बातचीत भी करेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: February 6, 2019 5:08 am IST
‘रोबोट रेस्तरां’ जहां रोबोट खाना भी परोसेंगे और ग्राहकों से अंग्रेजी-तमिल में बातचीत भी करेंगे

चेन्नई।चेन्नई के पोरुर में पहला रोबोट रेस्टोरेंट ओपन हुआ है। इस रेस्टोरेंट की खासियत ये है की यहां सर्विस देने वाले सभी वेटर रोबोट है। ‘रोबोट रेस्तरां’ में आपको जाने के बाद एक और अच्छी बात देखने मिलेगी कि ये सभी वेटर अपने ग्राहकों की भली भांति सेवा तो करते हैं साथ ही ये उनके सभी सवालों का जवाब अंग्रेजी और तमिल में भी देते हैं।

 

बता दें कि इस रेस्टोरेंट में 7 रोबोट की टीम काम कर रही है. ये रोबोट नीले और सफेद रंग के हैं. ये रोबोट कस्टमर्स का स्वैग से स्वागत करते हैं और उनके लिए ड्रिंक से लेकर खाना तक सर्व करते हैं। यही नहीं रिसेप्शन पर आपको महिला रोबोट मिलेगी जो आपके सवालों का जवाब देगी और आपको गाइड करेगी कि कौन सा टेबल खाली है और आप कहां बैठ सकते है।

हर रोबोट की कीमत 5 लाख रुपए है. इन रोबोट्स को ऑपरेट करने के लिए होटल स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है. होटल स्टाफ हमेशा इन रोबोट्स को बनाने वालों के संपर्क में रहता। बता दें कि पूरे चेन्नई में अभी इस रोबोट रेस्टोरेंट की तीन ब्रांच है। जो धीरे धीरे और अधिक बढ़ा दी जाएगी।