30 करोड़ की सेंधमारी : एसटीएफ ने धीरज सेतिया की पॉलीग्राफ जांच की अनुमति मांगी

30 करोड़ की सेंधमारी : एसटीएफ ने धीरज सेतिया की पॉलीग्राफ जांच की अनुमति मांगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 01:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

गुरुग्राम, 24 मई ( भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपये की कथित सेंधमारी की जांच कर रहे विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मंगलवार को एक अदालत से मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया की पॉलीग्राफ जांच की अनुमति मांगी।

एसटीएफ ने दावा किया कि सेतिया मामले के कई सुराग छिपा सकते हैं। लोक अभियोजक जगबीर सहरावत ने बताया कि अदालत में पेश सेतिया ने पॉलीग्राफ जांच की सहमति दे दी लेकिन इसे दिल्ली-एनसीआर में ही कराने की मांग की।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत में जमा अर्जी में एसटीएफ ने यह जांच हैदराबाद या अहमदाबाद में कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव