आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय अंडमान दौरा 11 दिसंबर से

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय अंडमान दौरा 11 दिसंबर से

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय अंडमान दौरा 11 दिसंबर से
Modified Date: December 8, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: December 8, 2025 2:41 pm IST

श्री विजय पुरम, आठ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय अंडमान-निकोबार दौरे पर 11 दिसंबर को यहां पहुंचेंगे। इस दौरान, वह श्री विजय पुरम में वी डी सावरकर की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरएसएस सरसंघचालक के रूप में भागवत का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा होगा। लगभग दो दशक पहले, वह संगठन के सरकार्यवाह (महामंत्री) के रूप में द्वीप समूह का दौरा कर चुके हैं।

भागवत 11 दिसंबर को यहां पहुंचेंगे और स्थानीय आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

 ⁠

वह 12 दिसंबर की सुबह दक्षिण अंडमान के बेओदनाबाद में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसी शाम, वह डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान (डीबीआरएआईटी) में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि भागवत 13 दिसंबर की शाम को श्री विजय पुरम के नेताजी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अगले दिन द्वीप समूह से रवाना हो जाएंगे।

ये कार्यक्रम मुंबई के वैल्यूएबल ग्रुप द्वारा सावरकर की कविता ‘सागरा प्राण तलमलला’की 116वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। अंग्रेजों ने सावरकर को इसी द्वीप समूह की कुख्यात सेलुलर जेल में कैद रखा था।

अधिकारियों के अनुसार, भागवत के दौरे के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा सुमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में