रूस की रोसाटॉम ने कुडनकुलम संयंत्र को परमाणु ईंधन पहुंचाया
रूस की रोसाटॉम ने कुडनकुलम संयंत्र को परमाणु ईंधन पहुंचाया
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रूसी सरकारी परमाणु निगम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में तीसरे संयंत्र की प्रारंभिक लोडिंग के लिए परमाणु ईंधन की पहली खेप पहुंचा दी है।
परमाणु ईंधन की आपूर्ति ऐसे समय में हुई है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली आए हैं।
निगम ने एक बयान में कहा कि रोसाटॉम के परमाणु ईंधन प्रभाग द्वारा संचालित एक मालवाहन विमान ने नोवोसिबिर्स्क केमिकल कंसन्ट्रेट प्लांट द्वारा निर्मित ईंधन संयोजकों की आपूर्ति की।
कुडनकुलम संयंत्र में छह वीवीईआर-1000 संयंत्र होंगे जिनकी कुल स्थापित क्षमता 6,000 मेगावाट होगी। वीवीईआर, वोडो-वोडानोई एनर्जेटिकेस्की रिएक्टर का रूसी संक्षिप्त नाम है जिसका अर्थ है जल-शीतित, जल-संचालित विद्युत रिएक्टर।
कुडनकुलम के पहले दो संयंत्र 2013 और 2016 में भारत के पावर ग्रिड से जुड़े थे। चार अन्य संयंत्र निर्माणाधीन हैं।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन

Facebook



