सबरीमला सोना चोरी: कर्नाटक, तमिलनाडु में तलाशी के बाद एसआईटी पोट्टी को लेकर केरल लौटी

सबरीमला सोना चोरी: कर्नाटक, तमिलनाडु में तलाशी के बाद एसआईटी पोट्टी को लेकर केरल लौटी

सबरीमला सोना चोरी: कर्नाटक, तमिलनाडु में तलाशी के बाद एसआईटी पोट्टी को लेकर केरल लौटी
Modified Date: October 26, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: October 26, 2025 7:11 pm IST

पथनमथिट्टा (केरल), 26 अक्टूबर (भाषा) सबरीमला मंदिर से कथित तौर पर सोना गायब होने के मामले की जांच कर रही एसआईटी मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी की मौजूदगी में कर्नाटक और तमिलनाडु में साक्ष्य जुटाने का काम पूरा करने के बाद रविवार को केरल लौट आई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्य जुटाने के तहत पोट्टी को कर्नाटक के बेल्लारी, बेंगलुरु और तमिलनाडु के चेन्नई ले जाया गया। पोट्टी के साथ टीम रविवार शाम तिरुवनंतपुरम स्थित अपराध शाखा कार्यालय लौट आई।

शुक्रवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गोवर्धन के स्वामित्व वाली आभूषण की दुकान की तलाशी ली जिसने कथित तौर पर मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) के चौखट पर सोने की परत चढ़ाने के काम के लिए धन मुहैया कराया था जिसे आधिकारिक तौर पर पोट्टी ने प्रायोजित किया था।

 ⁠

इसके बाद, बेंगलुरु के श्रीरामपुरा स्थित पोट्टी के आवास और चेन्नई स्थित स्मार्ट क्रिएशन कार्यालय में तलाशी ली गई, जहां 2019 में द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों की सोने की परत चढ़ी तांबे की प्लेटों पर इलेक्ट्रोप्लेटिंग की गई थी।

इससे पहले रन्नी स्थित न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत ने एसआईटी को 30 अक्टूबर तक पोट्टी की हिरासत में भेज दिया था।

एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जब्त की गई वस्तुओं को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।

इस बीच अदालत ने पुलिस को सबरीमला के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी. मुरारी बाबू को 28 अक्टूबर को पेश करने का निर्देश देते हुए एक वारंट जारी किया है।

बाबू को पिछले हफ्ते एसआईटी ने गिरफ्तार किया था और एसआईटी द्वारा उनकी हिरासत के लिए याचिका दायर करने के बाद वारंट जारी किया गया था।

इसी तरह केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. टी. शंकरन ने केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सोने सहित सभी कीमती वस्तुओं की सूची तैयार करने के लिए रविवार को अरनमुला स्थित सबरीमला मंदिर के मुख्य भंडारगृह की जांच जारी रखी। यह जांच शनिवार को शुरू हुई थी।

त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों के अनुसार अरनमुला स्थित मुख्य भंडारगृह में श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई सभी कीमती वस्तुएं रखी जाती हैं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में