सबरीमला मंदिर मकराविलाक्कु उत्सव के लिए खुला, दर्शन के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट अनिवार्य

सबरीमला मंदिर मकराविलाक्कु उत्सव के लिए खुला, दर्शन के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट अनिवार्य

सबरीमला मंदिर मकराविलाक्कु उत्सव के लिए खुला, दर्शन के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट अनिवार्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: December 30, 2020 12:57 pm IST

सबरीमला (केरल), 30 दिसंबर (भाषा) वार्षिक तीर्थयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए बुधवार की शाम को भगवान अय्यप्पा मंदिर को मकराविलाक्कु उत्सव के लिए खोल दिया गया।

मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि मंदिर के कपाट बुधवार शाम पांच बजे से ही खोल दिए गए, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति बृहस्पतिवार की सुबह से मिलेगी।

मकराविलाक्कु उत्सव 14 जनवरी को पड़ेगा और मंदिर 20 जनवरी को बंद हो जाएगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण उत्सव के दौरान मंदिर में प्रतिदिन सिर्फ 5,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी।

मंडल पूजा के साथ 26 दिसंबर को समाप्त हुई तीर्थयात्रा के पहले चरण में कोविड-19 की अधिकतम 48 घंटे पुरानी जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी। इस बार भी यह रिपोर्ट अनिवार्य है।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में