पंजाब: ‘चुनावी साजिश’ से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में शिअद नेता कलेर पुलिस के सामने पेश हुए
पंजाब: ‘चुनावी साजिश’ से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में शिअद नेता कलेर पुलिस के सामने पेश हुए
चंडीगढ़, सात दिसंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता अर्शदीप सिंह कलेर एक ‘ऑडियो क्लिप’ प्रसारित होने के बाद रविवार को पंजाब पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए। ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर पटियाला के एसएसपी और अन्य अधिकारियों के बीच विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन केंद्रों तक पहुंचने से रोकने के बारे में हुई बातचीत शामिल है।
कलेर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एस पी एस परमार के समक्ष पेश हुए। क्लिप में बातचीत स्पष्ट रूप से 14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया से संबंधित है।
यहां पेश होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कलेर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) चाहता है कि मामले की जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इससे पहले, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के इशारे पर कथित तौर पर उम्मीदवारों को रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
बादल ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर चार दिसंबर को एक ऑडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें एसएसपी वरुण शर्मा और अन्य अधिकारियों के बीच कथित योजना पर चर्चा करते हुए बातचीत सुनाई दे रही थी।
हालांकि, पटियाला पुलिस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी और कृत्रिम मेधा (एआई) जनित वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसे जनता को गुमराह करने, दुष्प्रचार और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
पुलिस ने इस मामले में पटियाला साइबर अपराध थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी।
शिअद प्रवक्ता कलेर ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए पटियाला के एसएसपी और कथित कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल लोगों को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी।
पार्टी ने ‘पुलिस अधिकारियों का दुरुपयोग’ करके सत्तारूढ़ दल के पक्ष में चुनाव प्रक्रिया को झुकाने के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रचे जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में बयान के लिए कलेर को तलब किया।
भाषा संतोष रंजन
रंजन

Facebook



