पूर्वी दिल्ली के एक पार्क में सेल्समैन की चाकू मारकर हत्या
पूर्वी दिल्ली के एक पार्क में सेल्समैन की चाकू मारकर हत्या
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के एक पार्क में 24 वर्षीय सेल्समैन की कुछ लुटेरों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी।
गुरू तेग बहादुर (जी टी बी) अस्पताल के अधिकारियों ने सीमापुरी पुलिस थाने में चाकू से हमले की घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी वीरेश को चाकू के तीन घावों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक गर्दन पर, एक पेट पर और एक सीने पर था।
अधिकारी ने बताया कि वीरेश की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वीरेश अपनी एक महिला मित्र के साथ दिलशाद गार्डन स्थित डियर पार्क गया था, तभी उस पर हमला हुआ।
अधिकारी ने कहा, ‘मौके पर मौजूद भावना ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें लूट लिया। लूट और निजी दुश्मनी समेत कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।’
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं।
वीरेश अपने परिवार के साथ दिलशाद गार्डन के पॉकेट ई में रहता था।
पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।
भाषा सुमित वैभव
वैभव

Facebook



