शारदा चिटफंड घोटाला- CBI ने राजीव कुमार को हिरासत में लेने SC से मांगी इजाजत, पुलिस कमिश्नर नहीं कर रहे हैं जांच में सहयोग

शारदा चिटफंड घोटाला- CBI ने राजीव कुमार को हिरासत में लेने SC से मांगी इजाजत, पुलिस कमिश्नर नहीं कर रहे हैं जांच में सहयोग

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को हिरासत में लेने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई की ओर से शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर एक याचिका दायर की गई है।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को लिखा पत्र, चिटफंड एजेंटों के खिलाफ कार्र…

सीबीआई ने याचिका में कहा इस विवाद को सुलझाने और शारदा ग्रुप के निदेशकों और नेताओं के रिलेशन का पता लगाने के लिए राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। राजीव कुमार पर शारदा घोटाले के सबूतों को नष्ट करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- ईओडब्ल्यू एसआईटी ने नान दफ्तर में दी दबिश, घोटाले से जुड़ी फाइलें और…

CBI की टीम 3 फरवरी को राजीव कुमार के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने उल्टा सीबीआई अफसरों को ही हिरासत में ले लिया था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठी थीं। इस मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने और ईमानदारी से जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था।