सिरोही में सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिरोही में सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

जयपुर, सात सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरोही में एक सरपंच को मंगलवार को 18,500 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि जावल के सरपंच विक्रम राणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। वह नगरपालिका के चेयरमैन भी हैं।

परिवादी ने शिकायत की कि उसके आवासीय मकान की निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में जावल के सरपंच सह चेयरमैन विक्रम राणा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। रिश्वत राशि कम करने के अनुरोध पर आरोपी ने बाद में 19 हजार रुपये में बात तय की।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर, मंगलवार को आरोपी विक्रम राणा को परिवादी से 18,500 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा