सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 24 जुलाई तक बढ़ाई गई मेडिकल जमानत
satyendar jain case supreme court update: सुप्रीम कोर्ट ने सतेंद्र जैन की जमानत याचिका 24 जुलाई तक और बढ़ा दी है।
SC hearing on Satyendar Jain's regular bail today
satyendar jain case supreme court update : नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सतेंद्र जैन की जमानत याचिका 24 जुलाई तक और बढ़ा दी है। बता दें कि सतेंद्र जैन को इससे पहले मेडिकल आधार पर 6 हफ्ते की जमानत मिली थी। ईडी ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आए थे।
satyendar jain case supreme court update : न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और एमएम सुंदरेश की बेंच ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दो हफ्ते की अंतरिम जमानत मंजूर कर दी है। सत्येंद्र जैन का पक्ष रखते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 3 अस्पताल ने जैन को सर्जरी कराने का सुझाव दिया है। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद थे और बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें पहले दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जब तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उनको जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
सत्येंद्र जैन का क्या है पूरा मामला
सत्येंद्र जैन के खिलाफ 24 अगस्त 2017 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की गई थी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी। 2019 में सत्येंद्र जैन को नियमित जमानत मिल गई थी लेकिन 31 मई 2022 में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। तिहाड़ जेल में उनका एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो के बाद जेल अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे थे।

Facebook



