सऊदी में श्रमिकों को नौकरी समाप्त होने के बाद का बकाया न दिए जाने के मामले को उठाया है: मंत्रालय

सऊदी में श्रमिकों को नौकरी समाप्त होने के बाद का बकाया न दिए जाने के मामले को उठाया है: मंत्रालय

सऊदी में श्रमिकों को नौकरी समाप्त होने के बाद का बकाया न दिए जाने के मामले को उठाया है: मंत्रालय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 22, 2020 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) सऊदी अरब में एक निजी कंपनी द्वारा कथित तौर पर 286 भारतीय श्रमिकों को नौकरी समाप्त होने के बाद मिलने वाला बकाया न दिए जाने के मुद्दे को भारतीय दूतावास ने सऊदी के अधिकारियों के सामने उठाया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसका सकारात्मक समाधान निकलेगा।

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार केरल, तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के निवासी कई भारतीय श्रमिकों को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक निजी कंपनी की नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए लेकिन उन्हें सेवा समाप्ति के बाद का भुगतान नहीं किया गया है।

 ⁠

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कहा कि 286 भारतीय श्रमिकों समेत ऐसे सभी मामलों को इन देशों में भारतीय दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों और नियोक्ताओं के सामने उठाया है।

भाषा यश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में