केरल में फिर से कांग्रेस के पोस्टर पर नजर आए सावरकर

केरल में फिर से कांग्रेस के पोस्टर पर नजर आए सावरकर

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 09:19 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 09:19 PM IST

कासरगोड (केरल), 27 जनवरी (भाषा) केरल में कांग्रेस के एक नेता ने अपने फेसबुक पर हिंदुत्व विचारक वी.डी. सावरकर सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर के साथ गणतंत्र दिवस की बधाई साझा की।

हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद नेता ने इस पोस्टर को हटा दिया।

सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करने के बाद कासरगोड जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पी.के. फैसल ने संदेश को हटा दिया और कहा कि यह गलती पोस्टर डिजाइन करने वाले की थी।

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फैसल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह गलती गणतंत्र दिवस के लिए पोस्टर तैयार करने वाले की थी। मेरा फेसबुक अकाउंट मेरे कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा संभाला जा रहा था। हमने इसे ठीक कर दिया है और कांग्रेस को सावरकर जैसे लोगों का समर्थन करने की आवश्यकता नहीं है।’’

पिछले सितंबर में, एर्णाकुलम जिले में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के स्वागत के लिए लगाए गए 88 फुट लंबे बैनर पर सावरकर की तस्वीर नजर आई थी।

भाषा शफीक माधव

माधव