Rahul Gandhi’s Tweet After Filing Nomination : ‘मेरे लिए भावुक पल’..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- ‘मैं अपनों की मोहब्बत मांगने आया हूं’

Rahul Gandhi's Tweet After Filing Nomination : 'मेरे लिए भावुक पल'..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- 'मैं अपनों की मोहब्बत मांगने आया हूं'

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 06:42 PM IST

Rahul Gandhi’s Tweet After Filing Nomination : रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन भर दिया है। आज सुबह ही कांग्रेस के द्वारा अमेठी और रायबरेली के लिए सीटों की घोषणा की गई थी। राहुल गांधी ने दोपहर करीब सवा दो बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा। राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की मौजूदगी रही।

read more : Mausam Ka Hal : होने वाली है मूसलाधार बारिश! राज्य के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने कर दिया अलर्ट 

Rahul Gandhi’s Tweet After Filing Nomination : नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।

अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कसा तंज

बता दें कि भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी लड़ रही हैं। अमेठी से दावेदारी छोड़ने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल पर तंज कसा। उन्होंने कहा-राहुल अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। रायबरेली की जनता समझ चुकी है, ये रणछोड़ दास लोग हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp