सक्सेना ने ‘अपमानजक’ आरोपों को लेकर आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा

सक्सेना ने ‘अपमानजक’ आरोपों को लेकर आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा

सक्सेना ने ‘अपमानजक’ आरोपों को लेकर आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 5, 2022 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उन पर 1400 करोड़ रुपये के ‘‘घोटाले’’ में कथित संलिप्तता के ‘‘झूठे और अपमानजनक’’ आरोप लगाने को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा।

नोटिस आप के नेताओं आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह सहित अन्य को भेजा गया है। इसमें उन्हें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहा गया है, जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों और इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्तियों को निर्देश दिया जाए कि वे झूठे, मानहानिकारक, दुर्भावनापूर्ण और निराधार बयान फैलाने और प्रसारित करने से दूर रहें।’’

कानूनी नोटिस में आप नेताओं को नोटिस प्राप्ति के 48 घंटों के भीतर इसमें कही गई बातों का पालन करने के लिए कहा गया है।

 ⁠

दुर्गेश पाठक ने पिछले हफ्ते विधानसभा में आरोप लगाया था कि केवीआईसी के अध्यक्ष के रूप में सक्सेना ने 2016 में अपने कर्मचारियों पर 1,400 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को बदलने के लिए दबाव डाला था। इसके बाद से उपराज्यपाल और आप के बीच टकराव जारी है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में