भारत व नेपाल के विद्वानों ने कोविड-19 के बीच आयुर्वेद पर चर्चा की

भारत व नेपाल के विद्वानों ने कोविड-19 के बीच आयुर्वेद पर चर्चा की

भारत व नेपाल के विद्वानों ने कोविड-19 के बीच आयुर्वेद पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 13, 2020 6:36 pm IST

काठमांडो, 13 नवंबर (भाषा) नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से कोविड-19 महामारी के बीच आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता और इसके लाभों पर चर्चा करने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों देशों के करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया।

भारतीय दूतावास ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के चिकित्सा संस्थान के आयुर्वेद परिसर के साथ मिलकर ‘आयुर टॉक 2020 ऑन आयुर्वेद फॉर कोविड-19 ‘ पर वेबिनार का आयोजन किया और इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई।

दूतावास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर आयोजित वेबिनार में भारत, नेपाल और अन्य देशों से करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 ⁠

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में