School Closed again in delhi due to Pollution! NCPCR suggested to Govt

‘राजधानी के स्कूलों को तत्काल बंद करे सरकार’.. NCPCR और कांग्रेस ने लिखा पत्र, जानें वजह

School Closed again in delhi due to Pollution! NCPCR suggested to Govt

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 2, 2022/6:34 pm IST

नयी दिल्लीः School Closed again in delhi  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक स्कूलों को बंद रखे। एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा और उचित कदम उठाने पर विचार करने को कहा। उन्होंने दिल्ली सरकार से कहा कि वायु गुणवत्त में सुधार होने तक स्कूलों को बंद रखा जाए।

Read More : 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी के बाद अब Loan में मिलेगी विशेष छूट! ऐसे उठा पाएंगे लाभ 

School Closed again in delhi  दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मौसम की अपेक्षाकृत बेहतर परिस्थितियों के कारण बुधवार सुबह मामूली सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू करने की तत्काल आवश्यकता नहीं है। शीर्ष बाल अधिकार निकाय ने कहा कि उसने इस मामले को गंभीरता से लिया है और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करता है।

Read More : ACTOR Shahrukh Khan celebrating his 57th birthday; इन सुपरहिट फिल्मों के किरदार ने बनाया शाहरुख खान को बॉलीवुड का बेताज बादशाह 

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई पर विचार करने की जोरदार सिफारिश की है। उन्होंने दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक बच्चों के हित में स्कूलों को बंद करने पर विचार करने का आग्रह किया है।

Read More : Maruti Suzuki का जलवा कायम, 40 साल में करोड़ों यूनिट प्रोड्यूस कर हासिल किया माइलस्टोन, 100 देशों को करता है एक्सपोर्ट

कांग्रेस ने भी की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Delhi Congress Chief anil choudhary) ने वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) से कुछ समय के लिए दिल्ली में स्कूल बंद कर देने की मांग की है, ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बचाया जा सके।