सिंधिया ने लोकसभा में चुटीले अंदाज में की छिंदवाड़ा के सांसद की तारीफ

सिंधिया ने लोकसभा में चुटीले अंदाज में की छिंदवाड़ा के सांसद की तारीफ

सिंधिया ने लोकसभा में चुटीले अंदाज में की छिंदवाड़ा के सांसद की तारीफ
Modified Date: July 30, 2025 / 11:59 am IST
Published Date: July 30, 2025 11:59 am IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू की बड़े ही चुटीले अंदाज में तारीफ की जिसके बाद कई सांसद ठहाके लगाने लगे।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने साइबर अपराधों पर पूरक प्रश्न पूछने वाले साहू की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘माननीय सांसद को इस विषय की बारीक जानकारी है।’’

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आखिर वह मध्य प्रदेश से ही सांसद हैं।

 ⁠

सिंधिया ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश से ही नहीं, छिंदवाड़ा से सांसद हैं।’’

इस पर कई सांसद हंसने लगे।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उनके पुत्र नकुल नाथ को साहू ने पराजित कर दिया था।

मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा सदस्य सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और वर्ष 2020 में कमलनाथ से सियासी अदावत के चलते अपने कई समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और इसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में