एससीओ रक्षा मंत्रियों की अस्ताना में बैठक, अरमाने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

एससीओ रक्षा मंत्रियों की अस्ताना में बैठक, अरमाने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 10:37 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और इस दौरान एससीओ के भीतर ‘‘क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों’’ की समीक्षा की जायेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह बैठक कजाखस्तान के अस्ताना शहर में हो रही है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अरमाने 25-26 अप्रैल को अस्ताना में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बयान के अनुसार रक्षा सचिव मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत की ओर से वक्तव्य देंगे। इसके अनुसार वह द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा के लिए एससीओ के मित्र देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।

एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान द्वारा की गई थी।

भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश