उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या की

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या की

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या की
Modified Date: March 22, 2023 / 01:44 pm IST
Published Date: March 22, 2023 1:44 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 24 वर्षीय एक सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मॉडल टाउन के मलिकपुर गांव के निवासी नितेश कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कुमार मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे होटल के एक कमरे में मृत पाया गया। वह सोमवार शाम पांच बजे होटल में आया था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर पॉलीथिन लिपटा हुआ था और उसमें पाइप लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि कुमार ने खुद को मारने के लिए कोई जहरीली गैस सूंघ ली।

हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कुमार ने लिखा है कि वह अपने माता-पिता को अपनी बीमारी का खर्च वहन करने नहीं दे सकता।

पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच चल रही है।

कुमार पिछले तीन-चार महीनों से सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था।

भाषा साजन साजन मनीषा


लेखक के बारे में