हैदराबाद में एचवाईडीआरएए आयुक्त के सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी का प्रयास किया
हैदराबाद में एचवाईडीआरएए आयुक्त के सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी का प्रयास किया
हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ के एक सुरक्षाकर्मी ने रविवार को अपने आवास पर अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
हयातनगर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 बैच के 32 वर्षीय सशस्त्र रिजर्व कांस्टेबल कृष्णा चैतन्य पर संदेह है कि उसने कर्ज या किसी अन्य कारण से आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि कृष्णा चैतन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने कहा, ‘‘घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संदेह है कि उसने कर्ज या किसी अन्य कारण से आत्महत्या का प्रयास किया होगा। फिलहाल, सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
तेलंगाना सरकार ने जुलाई 2024 में हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी की स्थापना की थी, ताकि झील आदि जैसी सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण और अन्य अवैध गतिविधियों से बचाया जा सके।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook



