18 अलगाववादियों और 155 नेताओं की सुरक्षा हटाई गई, हजारों जवान और 100 गाड़ियां रूटीन ड्यूटी के लिए फ्री

18 अलगाववादियों और 155 नेताओं की सुरक्षा हटाई गई, हजारों जवान और 100 गाड़ियां रूटीन ड्यूटी के लिए फ्री

  •  
  • Publish Date - February 21, 2019 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 18 अलगाववादियों और 155 नेताओं को दी गई सुरक्षा कल हटा ली गई। इस फैसले के बाद 1000 से ज्यादा जवान और 100 से ज्यादा गाड़ियां पुलिस की रूटीन ड्यूटी के लिए फ्री हो गए हैं। सिविल सर्विसेज 2010 के टॉपर और हाल ही में आईएएस की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैजल का नाम भी उन लोगों की सूची में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा छीनी गई है।

पढ़ें-पुलवामा हमले का विरोध, 56 हजार पेट्रोल पंप आज 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा की बैठक में कहा गया कि अलगाववादियों को दी गई सुरक्षा संसाधनों की बर्बादी है। जिनकी सुरक्षा घटाई गई है, उनमें एसएएस गिलानी, आगा सैयद मौसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी आदि शामिल हैं। इससे पहले रविवार को भी छह अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई थी।

पढ़ें-सेना में भर्ती होने कश्मीरी युवाओं में जबरदस्त उत्साह,कहा देशभक्ति का जज्बा ह…

आपको बतादें ये सख्ती पुलवामा हमले के बाद लिया गया है। 14 फरवरी को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-मोहम्मद संगठन पाकिस्तान के इशारों पर काम करता है।