शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक |

शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 01:30 PM IST, Published Date : December 2, 2022/1:30 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शनिवार को बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, निचले सदन में मुख्य सचेतक के. सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

यह बैठक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार शाम को होगी।

संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से आरंभ होगा।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)