राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस | Severe cold in Rajasthan, mercury in Mount Abu for second consecutive day to minus 3.0 degree Celsius

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 28, 2021/8:29 am IST

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है। राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान मामूली वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8 , चुरू में 3.4 , चित्तौड़गढ़ में 3.0 , पिलानी में 3.9 , गंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में मामूली गिरावट के साथ रात का न्यनूतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर जारी रहेगा। विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तोडगढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का अनुमान लगाया है। वहीं भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तोडगढ़ जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना जताई है।

भाषा कुंज पृथ्वी

निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers