राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: January 28, 2022 12:00 pm IST

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जहां बीती रात करौली में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 0.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा व सीकर में 1.8 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 2.3 डिग्री सेल्सियस, चुरू व अंता में 3.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.6 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई इलाके धुंध की चपेट में हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के झुंझुनू, चुरू व भीलवाड़ा जिलों में अनेक जगह शीतलहर का असर आगामी 24 घंटे भी बना रह सकता है।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में