बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, यहां पारा चार डिग्री तक गिरा, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
बारिश के बाद राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, पारा चार डिग्री तक गिरा
जयपुर, (भाषा) पिछले कई दिनों में हुई बारिश के बाद राजस्थान एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की जद में है जहां बीती रविवार रात सीकर और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का गढ़ बन रहा शहर, थाइलैंड की 7 लड़कियां पकड़ाई, बीजेपी से जुड़े तीन युवक भी आए गिरफ्त
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्से आने वाले दिनों में शीत लहर और कोहरे की चपेट में रहेंगे।
उसके अनुसार बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर और भीलवाड़ा में चार-चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं फतहपुर में यह 4.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.9 डिग्री, चुरू में 6.3 डिग्री, संगरिया में 6.5 डिग्री, बीकानेर में 6.6 डिग्री और गंगानगर में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते इस सप्ताहांत में राज्य की राजधानी जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर आदि जिलों में शीत लहर चलने एवं कोहरा छाए रहने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है।
यह भी पढ़ें: चुनावी आगाज होते ही यूपी में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, राष्ट्रीय सचिव ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

Facebook



