संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज के भाषण पर थरुर ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा के वोटर्स के लिए था संदेश

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज के भाषण पर थरुर ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा के वोटर्स के लिए था संदेश

  •  
  • Publish Date - September 30, 2018 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण पर सवाल उठाए हैं। थरुर ने कहा है कि भारत की सकारात्मक और रचनात्मक छवि बनाने के बजाए यूएन में सुषमा का भाषण बीजेपी के वोटर्स के लिए था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में सब कुछ राजनीतिक वातावरण ही है उन्होंने कहा यह भाषण बीजेपी के वोटरों को संदेश था खास तौर पाकिस्तान जैसे मुद्दे पर

बता दें कि शनिवार की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में पाकिस्तान को जमकर घेरा उन्होंने आतंकवाद को प्रश्रय देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता की प्रक्रिया विफल होने के लिए इस्लामाबाद दोषी है सुषमा स्वराज ने कहा, ’हमारे मामले में आतंकवाद कहीं दूर में पैदा नहीं होता, बल्कि सीमा पार से आता है’।

यह भी पढ़ें : मोदी ने मन की बात में किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र, कहा- हमारे सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे

विदेश मंत्री ने यूएन में कहा कि भारत पर वार्ता की प्रक्रिया को नाकाम करने का आरोप झूठा है  उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि वार्ता विवादों को हल करने का महज एक उचित जरिया है। पाकिस्तान के साथ वार्ता कई बार शुरू हुई. अगर वार्ता रुकी तो सिर्फ उनके व्यवहार के कारण’।

वेब डेस्क, IBC24