शिअद विधायकों ने पंजाब विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान लगाए नारे

शिअद विधायकों ने पंजाब विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान लगाए नारे

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चंडीगढ़, एक मार्च (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायकों ने पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को नारेबाजी की।

राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने जैसे की सदन को संबोधित करना शुरू किया, विक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में शिअद विधायकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। वे सदन के बीचों बीच पहुंचे और उन्होंने हवा में कुछ पन्ने भी उछाले।

उन्होंने राष्ट्रपति को संशोधित विधेयक नहीं भेजने को लेकर राज्यपाल से सवाल किए। पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों को दरकिनार करने के लिए पिछले साल संशोधन विधेयक पारित किए थे।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे।

भाषा सिम्मी अनूप

अनूप