कृषि कानूनों, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी शिअद

कृषि कानूनों, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी शिअद

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 11:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बुधवार को कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने की अधिसूचना के क्रियान्वयन को रोकने के वास्ते सदन द्वारा राज्य मंत्रिमंडल को निर्देश देने के लिए पार्टी, पंजाब विधानसभा के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव लाएगी।

सुखबीर सिंह बादल ने राजपुरा में एक जनसभा के दौरान कहा, “हम सदन से एक निष्प्रभावी समाधान की बजाय एक निर्देश चाहते हैं। हम सदन से एक निर्देश की मांग करेंगे कि उसके निर्णय को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लागू करें।”

पंजाब मंत्रिमंडल ने केंद्र द्वारा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का विरोध करने के लिए विधानसभा को आठ नवंबर को बुलाने को बुधवार को मंजूरी दी।

बादल ने कहा कि जिस तरह अमरिंदर सिंह ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र के फैसले को उचित ठहराया उससे यह पता चलता है कि पंजाब कांग्रेस ने केंद्र के साथ मिलकर इसे संभव बनाया।

भाषा यश शफीक