संजय राउत का दावा, कहा-…तब अंडरवर्ल्ड तय करता था कौन होगा मुंबई का कमिश्नर, मिलने आती थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

संजय राउत का दावा, कहा-...तब अंडरवर्ल्ड तय करता था कौन होगा मुंबई का कमिश्नर, मिलने आती थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2020 / 06:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया है। संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात की है। इतना ही नहीं संजय ने यह भी दावा किया है कि इंदिरा गांध और करीम लाला की मुलाकात दक्षिणी मुंबई के पायधोनी में होती थी। संजय ने बताया है ​कि ये उस दौर की बात है जब अंडरवर्ल्ड डॉन ये तय करते थे कि मुंबई का कमिश्नर कौन होगा। संजय ने यह बात मुंबई में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम के दौरान कही है।

Read More: शेयर बाजार में भारी उछाल, 42,000 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुंबई में 60 से 80 के दशक की शुरूआत तक अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वर्दराजन मुदालायर राज किया करते थ। इस दौरान उनका सिक्का पूरी मुंबई में बोलता था। यहां तक अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वर्दराजन मुदालायर ही ये तय करते थे कि कौन मुंबई का कमिश्नर कौन होगा और कौन राज्य सचिवालय में बैठेगा।

Read More: बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसा होगा इस बार का आंसर शीट

संजय ने बताया कि मुंबई के लोग हाजी मस्तान के फैन हुआ करते थे, हाजी जब सचिवालय आता तो पूरा सचिवालय उसे देखने के लिए जमा हो जाता था। तब मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन का राज हुआ करता था, लेकिन आज हालात बदल गए हैं। अंडरवर्ल्ड जैसा आज मुंबई में कुछ भी नहीं है। दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आसपास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। बाद में सब देश छोड़कर फरार हो गए।

Read More: CDS रावत ने बताया आतंकवाद को खत्म करने का तरीका, कहा- अमेरिका जैसा रवैया अपनाना होगा

संजय राउत ने अपने अपने पत्रकारिता के जीवन को याद करते हुए कहा है कि एक दौर था जब मैंने दाऊद इब्राहिम जैसे कई गैंगस्टरों की फोटो ली थी। उन्होंने बताया कि 1993 में बंबई में हुए बम धमाके बाद दाऊद इब्राहिम ऊद इब्राहिम से भी मुलाकात की थी और उसे लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, शरद शेट्टी तय करते थे कि मुंबई का पुलिस कमिश्नर कौन होगा, कौन मंत्रालय में बैठेगा। इंदिरा गांधी करीम लाला से मुलाकात करती थीं। हमने उस वक्त का अंडरवर्ल्ड देखा है। अब तो बस चिल्लर रह गया है।

Read More: अमित मालवीय का सनसनीखेज दावा- CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मिलते हैं 500 रुपए, लगती है अलग-अलग शिफ्ट