कर्नाटक: नाश्ते पर मुलाकात के लिए सिद्धरमैया के आवास पर पहुंचे शिवकुमार

कर्नाटक: नाश्ते पर मुलाकात के लिए सिद्धरमैया के आवास पर पहुंचे शिवकुमार

कर्नाटक: नाश्ते पर मुलाकात के लिए सिद्धरमैया के आवास पर पहुंचे शिवकुमार
Modified Date: November 29, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: November 29, 2025 10:49 am IST

बेंगलुरु, 29 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार नेतृत्व के मुद्दे पर गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से शनिवार को नाश्ते पर मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के आवास ‘कावेरी’ पहुंचे।

सिद्धरमैया यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहने का जनादेश मिला है जबकि शिवकुमार ने संकेत दिया कि उनसे वादा किया गया था कि उन्हें ढाई साल बाद सत्ता की कमान सौंपी जाएगी।

नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा पिछले दो महीनों से जारी है लेकिन 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद यह और तेज हो गया।

 ⁠

कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं से बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझाने को कहा।

इसके बाद, शुक्रवार को सिद्धरमैया ने शिवकुमार को नाश्ते पर मिलने के लिए अपने आवास बुलाया।

मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह सिद्धरमैया के आवास से निकलने के बाद ही बात करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नाश्ते के ‘मेन्यू’ (व्यंजन सूची) में इडली, वड़ा, सांबर, चटनी और उपमा शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में