Shivraj Singh Chauhan Meeting Update : मंत्रालय मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, विकास कार्यों को लेकर कही ये बात
Shivraj Singh Chauhan Meeting Update: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से जारी हैं।
Today News and LIVE Update 18 October
Shivraj Singh Chauhan Meeting Update : नई दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है। उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। वहीं पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल शिवराज सिंह चौहान को दो बड़े मंत्रालय मिले हैं।
पहली बार शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इतना ही नहीं मंत्रालय मंत्रालय मिलते ही शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए। केंद्रीय ग्रामीण एवं विकास, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी बैठक बुलाई। जिसमें दोनों मंत्रालयों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्रालय मिलने के बाद शिवराज सिंह
मंत्रालय मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से जारी हैं सरकार नई नहीं है यह निरंतरता है 10 साल में भी बेहतर काम हुआ है और अपने संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण हो या रूरल डेवलपमेंट हो उसके बारे में अपना रोड मैप बना कर दिया है इन्हीं कामों को आगे बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता, सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसलिए आज उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए किसान सम्मान निधि जारी करने के किए। आज जो कैबिनेट ने फैसला लिया 3 करोड़ गरीबों के घर और बनाने का यह काम पहले से जारी है इन्हीं को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि कोई नया मंत्री आया तो नया ही करेगा,काम में निरंतरता है यह निरंतरता जारी रहेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Facebook


