संभल में सुनवाई के दौरान एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला |

संभल में सुनवाई के दौरान एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला

संभल में सुनवाई के दौरान एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला

:   Modified Date:  October 22, 2023 / 05:45 PM IST, Published Date : October 22, 2023/5:45 pm IST

संभल (उप्र) 22 अक्टूबर (भाषा) संभल जिले में रविवार को जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से चंदौसी के थाना प्रभारी (एसएचओ) पर हमला कर दिया जिससे उनके चेहरे पर चोट आयी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आज चंदौसी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान गुलजारी लाल (28) निवासी ग्राम कैथल ने प्रभारी निरीक्षक पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनका चेहरा जख्मी हो गया।

एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक का मेडिकल कराया गया है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। गुनावत के मुताबिक, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया लगता कि उक्त युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और अवसाद से ग्रस्त है और उसके परिवार वालों से बात की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है और उपचार के बाद वह थाने में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers