विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, गठबंधन के 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार ने दावा किया कि 2018 में वाम मोर्चे की सरकार गिराने वाली भारतीय जनता पार्टी, विधायकों के दूसरी पार्टियों में जाने के बाद नेताओं को अपने पाले में बरकरार रखने में असफल रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, गठबंधन के 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 19, 2022 3:05 pm IST

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका

BJP MLAs left the party: अगरतला। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार ने दावा किया कि 2018 में वाम मोर्चे की सरकार गिराने वाली भारतीय जनता पार्टी, विधायकों के दूसरी पार्टियों में जाने के बाद नेताओं को अपने पाले में बरकरार रखने में असफल रही है।

माणिक सरकार ने यहां एसएफआई के एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में अब स्थिति बदल गई है और भाजपा के तीन विधायक अलग-अलग दलों में शामिल हो गए हैं, जबकि इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के दो विधायक टिपरा मोथा में चले गए हैं। भाजपा विधायक सुदीप रॉयबर्मन और आशीष साहा कांग्रेस में जबकि बरबू मोहन त्रिपुरा, और आईपीएफटी के धनंजय त्रिपुरा व बृषकेतु देबबर्मा टिपरा मोथा में शामिल हो गए हैं।

read more: Chhattisgarh BJP Mission 2023 : रायपुर जिला और विधानसभा प्रभारियों की बैठक शुरु

 ⁠

भाजपा की कार्यशैली से निराश और बेहद नाखुश

BJP MLAs left the party: त्रिपुरा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माणिक सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दलबदलू सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि वे भाजपा की कार्यशैली से निराश और बेहद नाखुश हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सरकार ने मंगलवार को कहा, ‘चुनाव से पहले यह सत्तारूढ़ दल के लिए एक बड़ा झटका है।’ त्रिपुरा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

read more: यूक्रेन में रूस का ईरानी ड्रोन इस्तेमाल करना दिखाता है कि इस युद्ध में असली विजेता ईरान है

सरकार ने कहा, ‘सभी वाम विरोधी दल 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा में वाम मोर्चा सरकार को हराने के लिए एक साथ आए थे, इसका परिणाम यह हुआ कि 2018 से पहले पांच प्रतिशत से कम मत प्रतिशत वाली भाजपा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी आईएनपीटी का 42 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर लिया’। उन्होंने कहा, ‘वाम मोर्चा ने सात से आठ प्रतिशत वोट खो दिए, जिससे भाजपा और उसके सहयोगी आईपीएफटी का मत प्रतिशत लगभग 52 प्रतिशत हो गया और भाजपा चुनाव जीत गई।’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com