Shubhanshu Shukla From Space: अंतरिक्ष से आया शुभांशु का पहला सन्देश.. कहा, ‘आप सबको नमस्कार’.. देखें ये Video

कैबिनेट के प्रस्ताव में कहा गया, ‘वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।’ अंतरिक्ष यात्रियों के बृहस्पतिवार शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है।

Shubhanshu Shukla From Space: अंतरिक्ष से आया शुभांशु का पहला सन्देश.. कहा, ‘आप सबको नमस्कार’.. देखें ये Video

Shubhanshu Shukla From Space Video Message || Image- ANI News File

Modified Date: June 26, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: June 26, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने वीडियो सन्देश भेजा।
  • एक्सिओम-4 मिशन से अंतरिक्ष स्टेशन की ओर प्रस्थान।
  • शुभांशु पहले भारतीय होंगे जो ISS पहुंचेंगे।

Shubhanshu Shukla From Space Video Message: नई दिल्ली: एक्सिोम-4 मिशन के तहत स्पेस में भेजे गये भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का सन्देश सामने आया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सभी को नमस्कार किया है। इस वीडियो में शुभांशु शुक्ला साथी सहयात्रियों के साथ नजर आ रहे है। वीडियो मैसेज में मिशन के लिए उत्साहित शुभांशु शुक्ला ने मुस्कुराते हुए कहा- अंतरिक्ष से नमस्कार!

Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं

गुरुवार को पहुंचेंगे ISS

Shubhanshu Shukla From Space Video Message: बता दें कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जा रहे एक्सिओम-4 मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत किया। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा पर निकले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गए अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं।’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बात पर गौर किया है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं।

Read Also: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 5 रुपए महंगा, डीजल की कीमतों में भी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

Shubhanshu Shukla From Space Video Message: कैबिनेट के प्रस्ताव में कहा गया, ‘वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।’ अंतरिक्ष यात्रियों के बृहस्पतिवार शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown