अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ के प्राचीन इतिहास की जानकारी नहीं: सिद्धरमैया

अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ के प्राचीन इतिहास की जानकारी नहीं: सिद्धरमैया

अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ के प्राचीन इतिहास की जानकारी नहीं: सिद्धरमैया
Modified Date: May 28, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: May 28, 2025 3:07 pm IST

बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है और अभिनेता कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह बयान हासन की हाल की उस टिप्पणी के जवाब में दिया है, जो उन्होंने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो जारी किए जाने के मौके पर दी थी। हासन ने दावा किया था कि ‘कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है’।

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है….वह (कमल हासन) नहीं जानते।’’

 ⁠

इस टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक कई संगठनों में आक्रोश फैल गया है। इन समूहों ने राज्य के बेलगावी, मैसूर हुबली, बेंगलुरु समेत कई जगहों पर हासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हासन के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वह राज्य के लोगों से माफी मांगें।

उन्होंने यहां तक ​धमकी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग में बाधा डाली जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मंगलवार को कमल हासन पर अपनी मातृभाषा का महिमामंडन करने के प्रयास में कन्नड़ का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी मांग की कि अभिनेता ‘‘कन्नड़ लोगों से तुरंत बिना शर्त माफी मांगें’’।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में