सिद्धरमैया और निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

सिद्धरमैया और निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

सिद्धरमैया और निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
Modified Date: December 21, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: December 21, 2025 2:46 pm IST

बेंगलुरु, 21 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को राज्यव्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

सिद्धरमैया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव और गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ अपने आवास ‘कावेरी’ में अभियान की शुरुआत की। वहीं सीतारमण ने कमलापुरा में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

केंद्रीय वित्त मंत्री राज्य के विजयनगर जिले में ‘चिंतन शिविर’ के सिलसिले में आई हुई हैं।

 ⁠

उनके ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘श्रीमती निर्माला सीतारमण ने कर्नाटक के कमलापुरा में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जो बच्चों की सेहत की रक्षा और पोलियो मुक्त भारत सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’

स्वास्थ्य विभागों द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, पोलियो टीकाकरण के लिए लगभग 62.4 लाख बच्चों की पहचान की गई है।

बयान में कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर भी बूथ स्थापित किए जाएंगे।

भाषा नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में