सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

गंगटोक, 25 नवंबर (भाषा) सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,198 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार पूर्वी सिक्किम में 18 जबकि पश्चिमी सिक्किम में एक मामला सामने आया है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 125 है। 334 संक्रमित राज्य से बाहर दूसरी जगह चले गए हैं। कुल 31,336 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 403 है। अब तक 2,69,127 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश